ये 8 जानवर अपने पर आ जाए, तो जंगल का राजा शेर भी बन जाता है चूहा

Sharda singh
Aug 20, 2024

बाघ

भारत में ही पाया जाने वाला बाघ, शेर से भी बड़ा और ताकतवर होता है. इसके जबड़े और पंजे शेर से भी ज्यादा शक्तिशाली होते हैं.

भालू

विशेषकर भूरे भालू और ध्रुवीय भालू (Polar Bear) शेर से काफी बड़े होते हैं और उनकी ताकत भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में लड़ाई होने पर यह शेर को मात दे सकते हैं.

हाथी

हाथी का आकार और ताकत किसी भी जानवर के लिए खतरनाक हो सकती है. शेर के लिए भी हाथी एक बड़ा खतरा है.

मगरमच्छ

मगरमच्छ पानी में शेर से ज्यादा मजबूत होता है और अपने शक्तिशाली जबड़ों से शेर को गंभीर चोट पहुंचा सकता है.

हिप्पोपोटामस

हिप्पोपोटामस का विशाल आकार और जबड़े उसे एक खतरनाक जानवर बनाते हैं. शेर के लिए भी हिप्पोपोटेमस एक बड़ी चुनौती हो सकता है.

राइनोसिरस

राइनोसिरस का मोटा खाल और शक्तिशाली सींग उसे शेर के लिए एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बनाते हैं.

भेड़िया

भेड़िये समूह में शिकार करते हैं और अपनी संख्या बल पर शेर को घेर सकते हैं.

हायना

हायना भी समूह में रहते हैं और अपनी संख्या बल पर शेर को परेशान कर सकते हैं. यह शेर के बच्चों को अपना भोजन बनाते हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story