जान लें आलू के छिलके के ये गजब के टिप्स, फेंकने से पहले 100 बार सोचेंगी आप!

Saumya Tripathi
Nov 18, 2024

अक्सर लोग सब्जियों के छिलके कूड़ेदान में डाल देते हैं. लेकिन क्या आप जानते आलू के छिलके आपके बड़े काम आ सकते हैं.

आलू के छिलके में भरपूर फाइबर, स्‍टार्च और कई न्‍यूट्रिशनल तत्‍व होते हैं जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.

आप आलू के छिलकों का इस्तेमाल किचन के कुछ कामों में भी कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके इस्तेमाल के बारे में.

आलू के छिलकों से आप कटलरी को साफ कर सकते हैं. इसके लिए छिलकों को एक कटोरी में लें.

फिर इनके ऊपर से बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद कटलरी को इसमें 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

जली हुई कहाड़ी को साफ करने के लिए भी आप आलू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आलू के छिलकों में नमक मिक्स कर लें और इससे कहाड़ी को रगड़ें. इसके बाद कहाड़ी को गर्म पानी और डिश वॉश से साफ करें.

आलू के छिलकों को ग्लास विंडो पर रगड़ें और पेपर टॉवल से विंडो को पोंछ लें.

VIEW ALL

Read Next Story