जानें आज के समय में रिलेशनशिप के बजाय सिंगल रहना क्यों पसंद करते है लोग
Zee News Desk
Nov 11, 2024
इन दिनों लोग शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर तलाक लेने में लगे हैं, वहीं कुछ लोग शादी करने से भी कतरा रहे हैं.
आज कल के समय में लोग अकेला रहना काफी पसंद करते है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि लोग अकेले रहना क्यों पसंद करते हैं.
कमिटमेंट से बचना
कुछ सिंगल लोग डेटिंग का मजा लेना पसंद करते हैं, लेकिन वे गंभीर रिश्ते में नहीं रहना चाहते. उनकी सोच होती है कि लाइफ में हर किसी की अपनी पसंद होती है.
लोग एक ही व्यक्ति के साथ बंधे रहने के विचार से दूर भागते हैं. उन्हें ज्यादा स्पेस चाहिए होता है, इसलिए वे किसी के साथ कमिटिड नहीं होना चाहते.
रिश्ते में होने पर अक्सर पार्टनर को दूसरे लोगों से मिलना या बात करना पसंद नहीं आता, जो लड़ाई का कारण बन सकता है. इसलिए, कई लोग सिंगल रहना पसंद करते हैं.
लोग सिंगल रहने इसलिए भी पसंद करते है ताकि वो आसानी से नए लोगों से मिल सकें और अपनी सामाजिक जिंदगी को एन्जॉय कर सकें.
करियर पर ध्यान
अधिकतर लोग रिलेशनशिप से ज्यादा अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. कुछ लोगों के करियर के अलग गोल्स होते हैं, और वे तब तक कमिटेड नहीं होना चाहते जब तक वे उन गोल्स को हासिल नहीं कर लेते.
आजादी का एहसास
सिंगल रहने का एक और बड़ा कारण आजादी है.लोग सिंगल रहकर फ्री महसूस करते हैं और रिलेशन में रहकर बंधन में नहीं रहना चाहते.
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.