लेट शादी करने के नुकसान जान कर हो जायेंगे हैरान!, आज से ही खोजना शुरू कर देंगे रिश्ता

Zee News Desk
Jul 25, 2024

शादी

सही पार्टनर से शादी करने के साथ ही सही उम्र में भी शादी करना जरूरी है. लेट शादी करने के कई नुकसान हो सकते हैं.

एडजेस्टमेंट

जिंदगी के 28-30 साल अकेले बिताने के बाद किसी दूसरे के हिसाब से सब कुछ एडजेस्ट करने में बहुत दिक्कत हो सकती है.

प्रेगनेंसी

30 साल की उम्र के बाद महिलाओं को फर्टिलिटी कम होने लगता है, जिससे उन्हें प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है.

लगाव

लगभग 30 साल तक इंसान अपने दोस्त या फैमिली से ज्यादा कनेक्ट हो जाता है, जिससे बाद अपने पार्टनर और उनकी फैमिली को अपनाने में दिक्कत होती है.

रोमांस

बढ़ती उम्र के साथ शरीर में प्यार वाले हार्मोन्स सुस्त हो जाते हैं जिससे पार्टनर्स के बीच रोमांस कम होता है.

पार्टनर

कई बार ऐसा भी होता है कि हमें सही पार्टनर नहीं मिलता है. इससे हमें जल्दीबाजी और नापसंद इंसान से शादी करना पड़ सकता है.

एज गैप

लेट शादी करने से बच्चों और पेरेंट्स के उम्र में बहुत ज्यादा एज गैप आ जाता है. जिससे बच्चे भी अपनी प्रॉब्लम्स पेरेंट्स के साथ शेयर नहीं कर पाते और पेरेंट्स पर भी पालन पोषण को लेकर बहुत लोड हो जाता है.

टाइम

दरअसल, 30 की उम्र तक लोगों के पास ऑफिस और अपने करियर का बहुत काम हो जाता है ऐसे में वे अपने पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं.

तलाक

लेट शादी करने से पार्टनर एक दूसरे को ना ही टाइम दे सकते और ना ही एक-दूसरे की भावना समझ सकते हैं. ऐसे में तलाक होने की संभावना अधिक हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story