अब नई भाषा सीखना हुआ आसान, अपना लें ये 7 आसान तरीके

Zee News Desk
Jul 31, 2024

नई भाषा सीखना काफी मजेदार होता है और साथ ही ये काफी मददगार भा साबित होता है.

आइए जानते हैं नई भाषा सीखने के लिए कुछ तरीके जिनकी मदद से आपको नई भाषा सीखने में परेशानी नहीं होगी.

रोज प्रैक्टिस करें

रोजाना नई भाषा सुनने की कोशिश करें और बोलें भी. सुनने के लिए आप मूवी देख सकते हैं या गाने सुन सकते हैं.

Language Apps

ऐसे ऐप्स की मदद लें जो भाषाएं सिखाती हों. इससे आप काफी तेजी से नई भाषा सीखेंगे. इन ऐप्स की मदद से आप मजेदार गेम और क्विज भी खेल सकते हैं.

किताबें और कॉमिक पढ़ें

जिस भाषा को सीखना चाहते हैं, उसी भाषा की किताबें और कॉमिक पढ़ें. इससे आपकी vocabulary बढ़ेगी और grammar भी समझ में आएगी.

मूवी और शोज देखें

नई भाषा सीखने के लिए मूवी और सीरीज देख सकते हैं. इससे आपको कौन सा शब्द कैसे बोलना है, अच्छे से जान सकेंगे.

दोस्त बनाएं

इंटरनेट के जरिए आप नए दोस्त बना सकते हैं जो आपसे नई भाषा में बात करें. ऐसा करने से आपको Real life conversation का experience मिलेगा

Storytelling

नई भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं या storytelling कर सकते हैं. आप इसे online या offline कैसे भी कर सकते हैं.

Device settings को बदल दें

अपने फोन या कंप्यूटर की भाषा सेटिंग को बदल दें. इससे भी आप तेजी से नई भाषा सीख सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story