आलस छोड़िए और कच्चे दूध में ये 5 चीजें मिलाकर लगाना शुरू करें, हमेशा रहेंगी जवां-जवां
Arti Azad
Sep 30, 2023
Raw Milk For Skin Care:
कच्चे दूध को स्किन केयर के लिए क्लिंजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है, दूध स्किन को हाइड्रेट करता है और एंटी एजिंग गुण देकर झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करता है.
फेस पर कच्चा दूध जादू की तरह असरदार
दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए, डी, बी6 और बी12 होते हैं. कच्चा दूध स्किन को नमी भी देता है और साफ करने में भी असर दिखाता है.
स्किन चमकेगी
त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स कच्चे दूध के इस्तेमाल से दूर होते हैं और स्किन चमकती है. कच्चे दूध में ये चीजें मिलाकर लगाने से स्किन ग्लोइंग और चमकदार रहती है...
दूध और गुलाबजल
चेहरे को बेहतर तरीके से क्लिन करने के लिए कच्चे दूध में गुलाबजल मिलाकर लगा लें. इससे स्किन बेहतर तरह से साफ होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं.
दूध और टमाटर
ये पैक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. हफ्ते में एकबार इस फेस पैक को लगाएं. 2-3 चम्मच दूध में बराबर मात्रा में टमाटर का रस मिलाकर बढ़िया फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
दूध और दही
दूध के साथ कभी दही खाने की सलाह नहीं दी जाती, दूध में दही मिलाने पर यह एक अच्छे एंटी-एजिंग मास्क की तरह काम करता है. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें.
दूध और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का उबटन एक्सेस ऑयल सोखकर डलनेस दूर करता है. कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाने से स्किन निखरती है.
दूध और हल्दी
हल्दी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. एक कटोरी में 3 चम्मच दूध लें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. इसे फेस पर लगाएं और 15 मिनट रखें बाद चेहरा धो लें.