घर पर ही रिमूव करें अपर लिप्स हेयर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे जल्दी-जल्दी पार्लर के चक्कर
Arti Azad
Sep 30, 2023
Upper Lip Removal:
चेहरे पर बाल होना सामान्य सी बात है, लेकिन हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण कुछ महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा हेयर ग्रोथ होती है, खासकर अपर लिप के ऊपर.
नहीं निकाल पाते समय
इन बालों को हटाने के लिए उन्हें बार-बार पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अगर पार्लर जाने के लिए आपको वक्त नहीं मिलता तो इसका भी समाधान है.
होम रेमेडी से हटाएं अनचाहे बाल
ऐसे में कुछ ऐसे घरेलू उपाय की मदद से आप आसानी से इन बालों को हटा सकती हैं. आइए जानते क्या हैं ये घरेलू उपाय
बेसन और दूध
एक चम्मच बेसन और दूध का पेस्ट बनाकर अपर लिप के बालों पर लगाएं. सूखने पर हल्के हाथों से स्क्रब करें फिर वॉश कर लें, जिससे आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा.
नींबू और चीनी
अपर लिप के हेयर रिमूव करने के लिए नींबू और चीनी का घोल बनाकर लगाएं. सूख जाने पर स्क्रब करते हुए निकालें.
दूध और हल्दी
बालों को नेचुरली रिमूव करने में दूध-हल्दी सबसे बेहतर विकल्प है. इसके लिए 1 चम्मच दूध और थोड़ी हल्दी पाउडर का पेस्ट बनाकर होंठों के ऊपर के बालों पर लगा लें. सूखने के बाद अंगुलियों को गीला कर रगड़ते हुए छुड़ाएं.
शहद और हल्दी
एक चम्मच दही में एक चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी का पेस्ट होंठों के ऊपर के बालों पर लगा लें. थोड़ी देर बाद अंगुलियों को गीला कर रगड़-रगड़ कर छुड़ाने से अनचाहे बाल साफ हो जाएंगे.
नींबू और शहद
बालों को रिमूव करने के लिए एक चम्मच शहद में आधे नींबू का रस मिलाकर होंठों के ऊपर लगाएं. थोड़ी देर सुखने दें और अंगुलियों को गीला कर रगड़ते हुए छुड़ाएं.