दुनिया के 7 सबसे लंबे सांप, नाम सुनकर ही लगता है डर

May 06, 2024

सांप और इंसानों का रिश्ता हमेशा से कड़वा रहा है

दोनों ही जीव एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं

सबसे लंबा सांप

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे लंबे सांप कौन-कौन से हैं?

1. ग्रीन एनाकोंडा (30 फीट)

ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, इसकी लंबाई 30 फीट (9 मीटर) और वजन 227 किलोग्राम तक हो सकता है

2. रेटिकुलेटेड पायथन (29 फीट)

अजगर प्रजाति का ये सांप दुनिया के सबसे लंबे स्नेक्स में गिना जाता गै जिसकी लंबाई 29 फीट तक हो सकती है

3. एमेथिस्टाइन पायथन (27 फीट)

एमेथिस्टाइन पायथन दुनिया का तीसरा सबसे विशाल सांप है, जो प्राकृतिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

4. बर्मीज पायथन (23 फीट)

बर्मीज पायथन सांपो की एक बड़ी प्रजाती है जिसका वजन 160 किलोग्राम के आसपास हो सकता है

5. इंडियन रॉक पायथन (20 फीट)

इंडियन रॉक पायथन भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है जिससे लोग काफी खौफ खाते हैं

6. किंग कोबरा

किंग कोबरा न सिर्फ लंबा बल्कि बेहद जहरीला सांप है जिसके बाइट से हर साल काफी लोगों की जान चली जाती है

7. अफ्रीकन रॉक पायथन (16 फीट)

अफ्रीकन रॉक पायथन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है जो खौफ का दूसरा नाम है

VIEW ALL

Read Next Story