अगर आप भी घर पर कर रहे हैं क्रिसमस पार्टी, तो मेहमानों को सर्व करें झटपट बनने वाला ये टेस्टी नाश्ता
Zee News Desk
Dec 17, 2024
साल भर से लोगों को क्रिसमस का इंतजार रहता है. जिसे वे 25 दिसंबर को बड़ी ही धूमधाम से मनाते है.
ऐसे में कुछ लोग अपने घर पर ही क्रिसमस की पार्टी रखते है और घर आए मेहमानों को टेस्टी नाश्ता सर्व करते है.
अगर आप भी इस बार पार्टी दे रहे हैं तो इन चीजों का नाश्ता जरूर परोसे.
मिनी सैंडविच
आप वेज मिनी सैंडविच को पहले से ही बना कर रख सकते है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. इन सैंडविचों को क्रीम चीज, खीरा, पनीर, और सैंडविच मेयो के साथ तैयार कर लें और परोस दें.
चीज बॉल्स
चीज बॉल्स एक ऐसा नाश्ता है जिसे बच्चों से लेकर बडें तक खूब मन से खाते है. अगर आप इसे फ्राई नहीं करना चाहते है तो ओवन में बेक भी कर सकते है.
पफ
आजकल बाजार में बने बनाए पफ मिल जाते है. इसे आप घर ले आएं और ओवन में गर्म करके मेहमानों को सर्व कर दें. इसमें आलू के अलावा पनीर और चिकन की भी स्टफिंग भरी जाती है.
फ्राइज
ठंड के मौसम में ठंडे फ्राइज खाने में मजा नहीं आता है. पर लेकिन गर्म फ्राइज कुरकुरे होते है और इसे आप टोमेटो कैचअप के साथ परोसा जा सकता हैं.
पनीर कटलेट
कड़कड़ाती ठंड के बीच आर घर पर गरमा गरम पनीर कटलेट भी बना सकते है. अगर आप नाश्ते में पनीर के पकोड़े बना रही है तो इसके साथ पनीर कटलेट भी ट्राई कर सकती है.
ब्रेड रोल
ब्रेड रोल को बनाना बेहद ही आसान है. ऐसे में आप इसे घर पर ही तैयार करके रख सकते हैं और तुरंत माइक्रोवेव में गर्म करके घर आए मेहमानों को खिला सकती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.