लोकसभा सांसद नहीं बन पाए थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, फिर भी 10 साल संभाली भारत की बागडोर
Zee News Desk
Dec 27, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर को निधन हो गया है.
उन्होंने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांसें लीं.
उन्हें भारत का प्रमुख अर्थशास्त्री भी कहा जाता है.
मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
उन्होंने 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और पहला कार्यकाल 2009 तक पूरा किया.
2009 के लोकसभा चुनाव में भी वह देश के प्रधानमंत्री बने और 2014 तक अपना कार्यकाल पूरा किया.
लेकिन इस दौरान सबसे रोचक बात यह रही कि वह एक भी बार लोकसभा के सांसद नहीं रहे.
मनमोहन सिंह राज्यसभा सांसद रहते हुए ही 2004 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
हालांकि 1991 में कांग्रेस ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने उन्हें करीब 30 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था.