महिलाओं की बॉडी से जुड़े हैं कई अनोखे फैक्ट्स! जानकर हो जाएंगे हैरान

महिलाएं एकदम फिट

महिलाओं का शरीर काफी परेशानियों को झेलता है और इतनी परेशानी के बाद भी महिलाएं एकदम फिट रहती हैं.

अनोखे फैक्ट्स

आखिर आपने सोचा है कभी कि महिलाओं के शरीर से जुड़े ऐसे कौन से अनोखे फैक्ट्स है इसके चलते वे फिट रहती हैं और समय के हिसाब से खूद को ढाल देती है.

महिलाओं को शराब ज्यादा चढ़ती है

आपने कभी सोचा महिलाओं को शराब ज्यादा चढ़ती है इसके पीछे का कारण जबकि पुरुषों को अधिक नहीं चढती है.

वाटर टिशू

महिलाओं को शराब ज्यादा इस वजह से चढ़ाती है महिलाओं के शरीर में वाटर टिशू होता है जिससे महिलाओं को शराब अधिक चढ़ाती है.

महिलाओं को पसीना कम

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले सबसे कम पसीना आता है आपने सोचा है ऐसा होने की वजह.

पानी

महिलाओं के शरीर में 55% होता है जबकि पुरुष के शरीर में 65% पानी होता है इस वजह से महिलाओं को पसीना कम आता है.

1.8 किलो लिपस्टिक खा लेती है

आपको पता है महिलाएं एक दिन में करीब 1.8 किलो लिपस्टिक खा लेती है ऐसा स्किन की एब्जॉर्बिंग पावर की वजह से होता है.

इम्यून सिस्टम

महिलाओं का इम्यून सिस्टम पुरुषों के मुकाबले का काफी अधिक होता है.

फ्लेक्सिबल

महिलाओं का शरीर किसी भी चीजों को करने के लिए सबसे अधिक फ्लेक्सिबल होता है

VIEW ALL

Read Next Story