ये बातें नहीं की तो शादी में पड़ेगी दरार! आज ही करें अपने पार्टनर से डिस्कस

Zee News Desk
Sep 09, 2024

शादी एक बड़ा पड़ाव है. ये लाइफलॉन्ग कमिटमेंट है. लव और अफेक्शन जरूरी हैं, लेकिन सक्सेसफुल शादी के लिए और भी चीजें हैं.

Finances

फाइनेंसस पर बात करें—इनकम, डेब्ट, सेविंग्स, और स्पेंडिंग हैबिट्स. डिसाइड करें मनी कैसे मैनेज होगी—जॉइंट या सेपरेट.

Career Goals

करियर गोल्स और जॉब रिलोकेशन्स पर चर्चा करें. एक दूसरे के करियर सपोर्ट करने के प्लान्स डिस्कस करें.

बच्चे

किड्स के बारे में डिस्कस करें—कब और कितने चाहिए. पेरेंटिंग स्टाइल्स और जिम्मेदारियों पर भी बात करें.

घर की जिम्मेदारियां

हाउसहोल्ड ड्यूटीज—कुकिंग, क्लीनिंग, बिल पे करना—कैसे डिवाइड होंगी, इस पर बात करें.

कहां रहना है

जहां रहना है—सिटी, सबअर्ब्स, या कंट्रीसाइड—इस पर चर्चा करें. होम टाइप और मेंटेनेंस भी डिस्कस करें.

Family Dynamics

फैमिली इन्वॉल्वमेंट, छुट्टियां और फैमिली गैदरिंग्स पर बात करें. इन-लॉज के साथ कांफ्लिक्ट्स कैसे मैनेज करेंगे, डिस्कस करें.

धर्म और संस्कृति

रिलिजन और कल्चरल बैकग्राउंड पर चर्चा करें. कैसे ये आपकी शादी-शुदी जिंदगी में शामिल होंगे, डिस्कस करें.

हेल्थ

हेल्थ स्टेटस और फिटनेस एटीट्यूड पर बात करें. सिकनेस और हेल्थ में सपोर्ट करने का प्लान बनाएं.

Long-term Goals

लॉन्ग-टर्म गोल्स—होम बायिंग, ट्रैवलिंग, रिटायरमेंट—डिस्कस करें. सुनिश्चित करें कि आप दोनों एक ही विजन के साथ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story