सुबह शाम मच्छर से हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया

Zee News Desk
Nov 14, 2023

मौसम के बदलते समय मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है, और ये मच्छर हमें काटकर बीमार कर देते हैं.

ऐसे में जरूरत है इन मच्छरों को घर से भगाया जाए, क्योंकि इन मच्छरों के वजह से ही डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी भी होते हैं.

आजकल लोग मार्केट से कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट खरीद कर लाते हैं, जिससे मच्छरों को भगा सकें.

लेकिन हम आपको ऐसा घरेलू तरीका बताते हैं जो आपको मच्छर भगाने में मदद करेगा.

कपूर और गुग्गल

कमरे में कपूर और गुग्गल रखें, इसकी खुशबू पूरी तरह से कमरे में भर जाएगी और मौजूद मच्छर भाग जाएंगे. बाहर के मच्छर भी खुशबू के कारण घर पर नहीं आएंगे.

गोबर के उपले

गोबर के उपले को घर में जलाने से मच्छर भागते हैं. इससे निकलने वाली धुआं काफी तेज होती है, जिसे मच्छर बर्दास्त नहीं कर पाते हैं.

नीम पत्ते

गोबर के उपले में नीम के पत्ते डालकर जलाएं, कच्चे नीम के पत्ते के कारण उपले तेजी से जलेंगे नहीं और देर तक धुआं निकलेगा.

लहसुन

लहसुन और प्याज की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती है, इसलिए पहले लहसुन को मिक्सी में पीस लें और पानी में उबालकर स्प्रे बॉटल में भरें.

रोजाना छिड़के

अब इसे घर के कोने कोने में छिड़कें. लहसुन पानी को घरों में सुबह शाम रोजाना छिड़के इसकी गंध से मच्छर घर में नहीं आते हैं.

(Disclaimer. प्रिय पाठक, यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story