भारत के 10 सबसे खूबसूरत डैम, पिकनिक मनाने की है बेहतरीन जगह

Dec 11, 2023

1. टिहरी डैम, उत्तराखंड

भागीरथी नदी पर बना ये जैम 855 फीट ऊंचा है, जो काफी टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है

2. सपुआ बांध, ओडिशा

ओडिशा के ढेंकनाल जिले का ये डैम एक छोटी नदी 'सपुआ' पर बनाया गया है जो महानदी की सहायक नदियों में से एक है. इसका आकार सांप की तरह है

3. दुर्गावती डैम, बिहार

कैमूर जिले में स्थित ये डैम बिहार के ऑफबीट डेस्टिनेशंस में से एक है, इसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट माना जाता है

4. सलौलिम बांध, गोवा

ये गोवा का सबसे बड़ा डैम है, जो कर्डी गांव में स्थित है, यहां काफी सैलानी फोटोग्राफी के लिए आते हैं

5. इडुक्की डैम, केरल

पेरियार नही में स्थित इस डैम की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है, इसकी ऊंचाई 554 फीट है

6. भाखड़ा बांध, हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर जिले में स्थित इस डैम की ऊंचाई 226 मीटर है, हलांकि सुरक्षा कारणों से ये बांध आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है

7. नागार्जुन सागर डैम

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित है जो कृष्णा नदी पर बना है, इसकी ऊंचाई 124 मीटर है

8. हीराकुंड डैम, ओडिशा

महानदी पर बना हीराकुंड डैम भारत को एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है, इस बांध का निर्माण 1957 में पूरा हुआ था

9. इंदिरा सागर डैम, मध्य प्रदेश

नर्मदा नदी पर बना ये बांध खंडवा जिले में स्थित है, इसकी ऊंचाई 92 मीटर है

10. मैथन डैम, झारखंड

बराकर नदी पर बना ये बांझ धनबाद से तकरीबन 48 किलोमीटर दूर है, जो एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है

VIEW ALL

Read Next Story