दुनिया में सबसे मशहूर भारतीय डिशेज कौन-कौन सी हैं? उंगलिया तक चाट जाते हैं लोग

Nov 03, 2023

भारतीय डिशेज अपने यूनीक टेस्ट, बेहतरीन फ्लेवर और मसालेदार स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं

मोस्ट पॉपुलर इंडियन डिशेज

आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से भारतीय वयंजन हैं जो दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं

1. समोसा

समोसे को सबसे पॉपुलर स्टार्टर फूड कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा, चटनी के साथ इसका स्वाद गजब का होता है

2. बिरयानी

बिरयानी दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला एक बेहतरीन इंडियन डिश है जिसे खाने में लोग उंगलियां तक चाट जाते हैं

3. डोसा

डोसा एक स्वादिष्ट साउथ इंडियन डिश है जिसे चावल और आलू के साथ तैयार किया जाता है. इसे सांभर और कई तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

4. इडली

डोसे की तरह इडली भी एक मशहूर साउथ इंडियन डिश है जिसे चावल और रवा के साथ तैयार किया जाता है, ये सेहत के लिहाज से भी अच्छा होता है

5. बटर चिकन

नॉन वेज के शौकीनों के लिए ये वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर पंजाबी जिश है. इसे गरम मसाला, टमाटर और मक्खन के साथ तैयार किया जाता है

6. दाल मखनी

दाल मखनी ने पिछले कुछ दशक में दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. इसे दाल और चावल दोनों के साथ खा सकते हैं

7. नान

शादी और पार्टीज में नान सर्व न किया जाए तो मजा नहीं आता है. इस तरह की रोटी को तंदूर में पकाया जाता है, जिससे कबाब और करी के साथ सर्व किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story