भूलकर भी ना फेंकें बोतलों से निकलने वाला ये पैकेट, करता है हैरतअंगेज काम

Saumya Tripathi
Jul 17, 2024

अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि बोतल और डिब्बों में एक सफेद रंग का पाउच जरूर मिलता है.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका इस्तेमाल कब, कहां और कैसे किया जाता है.

अगर आपको इस बात से अनजान हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

दरअसल, यह पाउच चीजों को मॉइश्चर यानी सामान में गीलेपन से फंफूद न लगे इस लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इसलिए इस सिलिका जैल बैग को फेंके नहीं इन तरीकों से इसका इस्तेमाल करें.

अगर आपका मोबाइल गीला हो जाए तो उसे खोलकर साफ करें और जिप लॉक बैग में सिलिका जैल के पाउच के साथ डाल दें.

मानसून में लेदर शू और बैग जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आप उनमें सिलिका जैल का पाउच डालकर रख दें.

अगर बारिश में आपकी पर्स से बदबू या गीलापन हो जाता है तो इसको अपने बैग में रखें.

मानसून में सीलापन को दूर करने के लिए अलमारी में सिलिका जैल का पाउच रख दें.

VIEW ALL

Read Next Story