कोरियन ब्यूटीज जैसी स्किन पाने के लिए आप उनके कुछ खास ब्यूटी टिप्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें.
क्लींजिंग रूटीन
कोरियन ब्यूटीज अपनी स्किन को रेडिएंट बनाने के लिए दिन में दो बार फेस क्लींजिंग करती हैं, इससे त्वचा में , मौजूद गंदगी साफ हो जाती है.
टोनिंग
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए कोरियन गर्ल्स अपने स्किन पर टोनर का उपयोग करती हैं.
खास बात
कोरियन गर्ल्स चेहरे को साफ करने के लिए टॉवल के इस्तेमाल से परहेज करती हैं.
कोरियन प्रोडक्ट
कोरियन प्रॉडक्ट बहुत लाइट होते हैं, जिससे वह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं और चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं.
शीट मास्क
शीट मास्क साउथ कोरिया में ईजाद किया गया प्रॉडक्ट है. इसमें सीरम और न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं
फेशियल मसाज
कोरियन चेहरे पर कई तरह की मसाज करती हैं जिससे उनकी त्वचा जवां और रेडिएंट नजर आती है.
स्क्रब
कोरियन ब्यूटीज हफ्ते में एक बार डेड स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करती हैं.
मॉइश्चाइजर
कोरियन त्वचा पर मॉइश्चाइजर या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं ताकि त्वचा में हर वक्त नमी बनी रहे.