दिल्ली के सबसे नजदीक 5 खूबसूरत वॉटरफॉल, दिवाली की छुट्टियों में कर सकते हैं टूर

Oct 29, 2023

दिवाली की छुट्टियां करीब है, ऐसे में आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे होंगे

कई बार ये समझ नहीं आता कि ट्रेवल करने आखिर कहां जाएं

दिल्ली के आसपास भी कई ऐसी जगह हैं जो आपको सुकून से भर देंगी

आइए जानते हैं दिल्ली से सबसे कम दूरी पर मौजूद खूबसूरत वॉटरफॉल्स कहां-कहां पर हैं.

1. कॉर्बेट फॉल्स (Corbett Falls)

दिल्ली से 238 दूर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशल पार्क में मौजूद ये वॉटर फॉल आपको नेचर के करीब ले जाएगा

2. टाइगर फॉल्स(Tiger Falls)

टाइगर फॉल्स देहरादून के पास है और दिल्ली से तकरीबन 300 किलोमीटर दूर है, यहां तक पहुंचने के लिए आपको 5 किलोमीटर की हाइकिंग करनी होगी

3. भागसू फॉल्स (Bhagsu Falls)

हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में स्थित भागसुनाग मंदिर के पास भागसू फॉल्स मौजूद है, यहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं जो दिल्ली से 455 किलोमीटर दूर है

4. पलानी फॉल्स (Palani Falls)

हिमाचल के कुल्लू के पास पलानी फॉल्स अपने नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां की खूबसूरती देखकर सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है

5. केम्पटी फॉल्स (Kempty Falls)

उत्तराखंड के केम्पटी फॉल्स को देखने के लिए टूरिस्ट काफी दूर-दूर से आते हैं. ये दिल्ली से तकरीबन 287 किलोमीटर दूर है

VIEW ALL

Read Next Story