बारिश में आपकी इन गलतियों से बम की तरह फट सकता है फ्रिज!

Saumya Tripathi
Jul 08, 2024

रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल साल के 365 दिन और 24 घंटे तक किया जाता है.

आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी वजह से रेफ्रिजरेटर में बड़ा धमाका हो सकता है.

अगर आप रेफ्रिजरेटर का सही तरीके से रख-रखाव नहीं करते हैं तो यह जनलेवा साबित हो सकता है.

कभी भी फ्रिज को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है.

फ्रिज में बर्फ जमने न दें. इसे बार-बार खोलते रहें और समय पर डिफ्रोज कर दें.

अगर कंप्रेसर वाले हिस्से में कोई परेशानी आती है तो तुरंत सर्विस सेंटर से मदद लें.

इसके अलावा अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है.

अगर फ्रिज में कोई सामान नहीं रखा हौ तो उसे ऑफ कर दें.

फ्रिज को हमेशा 3 से 4 नंबर पर रखें. इससे कंप्रेसर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story