महिलाओं को कभी न कहें ये 10 बातें

Mar 08, 2024

1. 'क्या आपका बॉयफ्रेंड हैं?'

ये बातें किसी लड़की के लिए काफी पर्सनल होती है, ऐसा सवाल पूछकर आप उनकी प्राइवेसी पर वार करते हैं

2. 'शादी कब करेंगी?'

शादी करना या न करना किसी लड़की च्वाइस है, ऐसे में उनके पीछे पड़ना सही नहीं माना जाएगा

3. 'बच्चे कब होंगे?'

शादी के बाद बच्चे के बारे में बार-बार पूछकर आप उनकी नजरों में गिर सकते हैं, इसलिए ऐसा न करें

4. 'क्या आप प्रेग्नेंट हैं?'

शादी या रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं से कभी ये सवाल न पूछें क्योंकि ये उन्हें असहज कर सकता है

5. अपनी सैलरी पति से शेयर करती हो?

आजकल महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होती हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप उनसे पूछें कि अपने पति को सैलरी का कितना हिस्सा शेयर करती हैं

6. मेकअप पर कमेंट

लड़कियों के मेकअप पर कई लोग कमेंट करते हैं तो पूरी तरह गलत है, बेहतर है कि आप खुद से मतलब रखें

7. 'मोटी लग रही हो'

कई लड़कियों को मोटापा रास नहीं आता और आप उनकी शेप पर कमेंट करेंगे तो इसे 'बॉडी शेमिंग' समझा जाएगा

8. 'पागल हो क्या?'

ये महिलाओं को बोला जाने वाला एक हार्श कमेंट है जो अपमानजनक माना जाता है, ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें

9. बुरे बालों पर कमेंट

अगर आज लड़कियों का 'बैड हेयर डे' है, तो बेवजह उनके बालों पर कमेंट या बुराई करने से बचें

10. 'मां ने नहीं सिखाया है क्या?'

अगर आप लड़की के किसी बात से असहमत हैं, फिर भी उसकी गलती का जिम्मेदार माता या पिता को न बताएं

VIEW ALL

Read Next Story