एक लीटर दूध की कीमत 5000 रुपए! गधी के मिल्क के फायदे जान उड़ जाएंगे तोते
Sharda singh
Jun 05, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात में रहने वाले धीरेन सोलंकी गधी का दूध बेचकर महीने में 2-3 लाख रुपए कमा रहे हैं.
मार्केट में गधी के दूध की कीमत 5000-7000 रुपए तक है, जो दूसरे जानवरों के दूध से कई गुना महंगा है.
डोंकी मिल्क के महंगे होने के पीछे का राज इसके जबरदस्त फायदे और डिमांड के तुलना में कम प्रोडक्शन है. एक गधी से दिन में सिर्फ एक लीटर ही दूध मिलता है.
साइंस डायरेक्ट में पब्लिश स्टडी के अनुसार, गधी के दूध में फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम दूसरे जानवरों के दूध से कम होती है.
गधी के दूध में एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीट्यूमर और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इसे इंसानों के लिए दवा की तरह बनाता है.
गधी का दूध पीने और लगाने से त्वचा पर झुर्रियां नहीं आती है. साथ ही इससे स्किन सॉफ्ट और वाइट होती है.
गधी के दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होता है. खासतौर पर इसमें विटामिन डी बहुत ज्यादा होता है.
गधी का दूध कैल्सियम के एब्जॉर्बशन को बढ़ता है जिससे हड्डियां मजबूत बनी रहती है.
गधी का दूध कार्डियोवैस्कुलर, ऑटोइम्यून और इंफ्लेमेटरी डिजीज से बचाव में भी कारगर होते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.