कीड़ों के अटैक से गार्डन हो गया है बर्बाद? प्याज के छिलके दिखाएंगे कमाल

Govinda Prajapati
Jul 19, 2023

मौजूदा समय में घरों में गार्डन बनाने का चलन बढ़ गया है.

लेकिन घर में बने गार्डन पर कीड़ों का हमला भी काफी तेज होता है.

कीड़ों के अटैक को रोकने के लिए प्याज के छिलके काफी कारगर साबित होते हैं.

इसलिए कभी भी प्याज के छिलकों को कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए.

प्याज के छिलकों का इस्तेमाल बढ़िया खाद रूप में किया जा सकता है.

किचन में पड़े प्याज के छिलकों को गार्डन की मिट्टी में मिला दें.

छिलके सड़कर पौधों की मिट्टी में पोटेशियम की कमी पूरी कर देते हैं.

इन छिलकों में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कॉपर भी काफी मात्रा में मौजूद होता है.

इन खनिजों की वजह से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story