Parenting Advice: मां को बेटे से ये 4 बातें कभी नहीं कहनी चाहिए

Zee News Desk
Nov 08, 2023

मां अपने बेटे से ऐसी कई बातें जाने-अनजाने में कह देती हैं जो उन्हें गलती से भी नहीं कहनी चाहिए. ये बातें बेटे को दुख पहुंचाती हैं और उसके अंतर्मन पर गहरा असर डालती हैं.

आइए बताते हैं आपको वह कौन-सी बाते हैं जिन्हें सीधे तौर पर बेटा या बेटी से नहीं कहनी चाहिए.

लड़के रोते नहीं हैं

बेटों को बचपन से सुनने को मिलता है कि लड़के रोते नहीं हैं. उनका रोना कमजोरी की निशानी होती है. बेटों की भावनाओं को अक्सर इस तरह की बातें कहकर दबा दिया जाता है.

जब मां भी बेटे से यही कहती हैं तो वो खुद को टूटा हुआ महसूस करता है और उसे लगने लगता है कि कोई नहीं है जो उसे समझ सके.

अपने भाई या बहन जैसे बनो!

तुम अपने भाई या बहन की तरह क्यों नहीं हो सकते. बेटे की इस तरह की तुलना अक्सर ही देखने को मिलती है.

बेटा अगर पढ़ाई में अच्छा नहीं है या कोई काम नहीं कर रहा है तो उसे यही कह दिया जाता है कि तुम अपने भाई या फिर बहन की तरह क्यों नहीं हो. इस तरह की तुलना बेटे को दुख पहुंचाती है.

बैठे-बैठे खाता रहता है

बेटा अगर कॉलेज जाने वाला हो, कॉलेज खत्म करके किसी परीक्षा की तैयारी में लगा हो या फिर कुछ समय बस सोचने समझने के लिए चाहता हो तो उसे इस तरह के ताने खूब दिए जाते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कों से उम्मीद की जाती है कि वही घर को चलाएंगे और उन्हें बस आगे बढ़ते रहना है, कभी रुकना नहीं है. ये बातें चाहे बेटा ना जताए, लेकिन उनके मन को इन बातों से ठेस लगती है.

गलती तुम्हारी ही होगी

अक्सर यही समझा जाता है कि गलती लड़के की ही होती है. चाहे उसका झगड़ा बहन से हो या फिर अपने दोस्त से, आपका उसपर बिना किसी सबूत के दोषारोपण करना या फिर उसपर भरोसा ना करना उसे आहत करता है.

अगर बेटों की खुशी चाहते हैं या खुश रखना चाहते हैं तो बेटे को समझने की और उसकी बात सुनने की कोशिश करें और तब ही कोई फैसला लें.

VIEW ALL

Read Next Story