ऐसे बुआ-मामा से तुरंत कर लें तौबा, वरना छिन जाएगा सुख-चैन!

Saumya Tripathi
Jul 30, 2024

अगर आस-पास के लोग सकारात्मक न हो तो इसका असर हमारे जीवन में दिखाई देने लगता है.

खासतौर से परिवार और रिश्तेदार का नकारात्मक रवैया हमारी कामायबी पर बुरा असर डालते हैं.

ऐसे में साइकोलॉजिस्ट की माने तो इन लोगों से तुरंत तौबा कर लेना चाहिए, वरना आप हमेशा उनके सवालों से परेशान ही रहेंगे.

दोगले रिश्तेदारों से-

जो रिश्तेदार आपके सामने मीठा बनने का दिखावा करते हैं. ऐसे लोग दोगले होते हैं. इनसे तुरंत दूरी बना लें.

चुगली करने वालों से-

जो रिश्तेदार आपकी चुगली करते हो उनसे भी दूरी बना लें.

आपको लक्ष्य से भटकाने वालों से-

जो रिश्तेदार आपको तय लक्ष्य से भटकाने की कोशिश करें. उन्हें भी टाटा-बाय कर दें.

हर चीज पर सवाल करने वालों से-

जो रिश्तेदार आपकी हर चीजों पर सवाल-जवाब करें, उन्हें भी आप नमस्ते कर दें.

हमेशा बुराई करने वालों से-

जो रिश्तेदार आपकी अच्छाई-बुराई दोनों ही स्थिति में पीठ पीछे चुगली करते हैं. उनसे दूर हो जाएं.

फायदा उठाने वालों से-

जो रिश्तेदार न केवल आपका बल्कि आपके माता-पिता का भी फायदा उठाते हो. उन्हें भी बाहर का रिश्ता दिखा दें.

VIEW ALL

Read Next Story