घर में लगाएं ये 6 पौधे, दरिद्रता को तहस-नहस कर खुद भरेगी तिजोरी

Nov 04, 2023

Plant Vastu Tips

प्रकृति में कई सारे पौधे मौजूद हैं जो वास्तु शास्त्र के मुताबिक काफी शुभ होते हैं और घर में लगाना काफी अच्छा होता है.

6 पौधे

आज हम आपको ऐसे 6 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको घर में लगाने से धनलाभ होता है और नकारात्मकता दूर होती है.

बांस

बांस का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित होता है. बाहर के देशों में इस पौधे को गुड लक प्लांट के नाम से भी जाना जाता है.

मनी प्लांट

घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है. घर की दक्षिण पूर्वी दिशा में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है.

छुईमुई का पौधा

घर में छुईमुई का पौधा लगाना हिन्दू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. इस पौधे से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर होती है.

हाईड्रेंजिया

हाईड्रेंजिया का पौधा देखने में काफी सुंदर होता है. ये घर में सकारात्मका भर देता है. घर में सुख-शांति का माहौल रहता है.

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट घर की हवा को शुद्ध करता है. घर में इस पौधे को लगाने से घर की सुंदरता बढ़ती है.

पेओनी

पेओनी का फूल काफी सुंदर होता है. धनलाभ, भाग्य, स्नेह का काफी अच्छा प्रतीक माना जाता है

VIEW ALL

Read Next Story