हकलाने-तुतलाने की समस्या होगी दूर! रामबाण है यह पौधा

Zee News Desk
Nov 08, 2023

हिमालय औषधीय जड़ी-बूटियों का भंडार है. यहां कई ऐसी जड़ी-बूटियां व पौधे पाए जाते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी साबित होता है.

ऐसा ही एक औषधीय पौधा वच है. यह पौधा असाध्य बीमारियों में रामबाण इलाज है.

किसी सामान्य हरे घास की तरह लगने वाला यह पौधा कई बीमारियों में रामबाण इलाज है.

वच यूरोपीय मूल का पौधा है.

माइग्रेन से दिलाएगा निजात

वच का प्रयोग माइग्रेन जैसी बीमारी में भी किया जाता है.

भूख को बढ़ाता है

यह भूख बढ़ाने में भी मदद करता है.

संक्रमित बीमारियों से रखता है दूर

वच बच्चों की खांसी, दमा से भी छुटकारा दिलाने में कारगर होता

गले के लिए है रामबाण

इसकी जड़ों से बने चूर्ण का अगर दूध में डालकर सेवन किया जाए, तो यह गले के रोग के लिए भी लाभकारी है.

प्रयोग-विधि

इसके लिए अन्य औषधियों के साथ इसका प्रयोग करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story