Quiz: कौन सा जानवर बिना पानी के जिंदा रह सकता है? प्लीज ऊंट मत कह देना

Sharda singh
Jun 13, 2024

जहां इंसानों का गला गर्मी के दिनों में एक घंटे में ही पानी के बिना सूखने लगता है. वहीं, धरती पर कुछ ऐसे जानवर है, जो हफ्तों, महीनों, सालों और जीवन भर बिना पानी के रह सकते हैं.

ऊंट

ऊंट अपने कूबड़ के लिए जाने जाते हैं जहां वह फैट स्टोर करते हैं. यह जीव एक हफ्ते तक बिना पानी और कई हफ्तों तक बिना खाने के रह सकता है.

कंगारू चूहा

रेगिस्तान में रहने वाला यह चूहा अपना पूरा जीवन बिना पानी के बिता सकता है. यह सारा मॉइश्चर बीजों से ही प्राप्त करता है.

हॉर्नड टोड

हॉर्नड टोड त्वचा के माध्यम से पानी को अवशोषित करता है. पानी की कमी से बचने के लिए गर्मी के दिनों में जमीन के अंदर चला जाता है. 100 साल तक वह ऐसे ही बिना पानी के रह सकता है.

रेगिस्तानी कछुआ

रेगिस्तान में पाए जाने वाले ये कछुए साल भर बिना पानी पिए रह सकते हैं. इनके ब्लैडर काफी ज्यादा बड़ा होता है, जहां वह शरीर के कचरे के साथ पानी को स्टोर करते हैं.

सांप

सांप अपने धीमे मेटाबॉलिज्म और अपने शिकार से पानी प्राप्त करने की क्षमता के कारण महीनों तक बिना पिए रह सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story