राजस्थान में हैलो नहीं, ये कहकर करते हैं लोगों का स्वागत

Zee News Desk
Jul 30, 2024

अक्सर जब हम किसी से मिलते हैं तो हेलो या नमस्ते से ही बोलचाल की शुरूआत करते है.

राजस्थान

एक जगह ऐसी है जहां हैलो शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

राजस्थान में अभिवादन के लिए किसी और शब्द से लोगों का स्वागत किया जाता है.

खंमा घणी

राजस्थान में अक्सर लोग मिलने पर खंमा घणी या घणी खंमा बोलकर करते है स्वागत.

खंमा घणी का मतलब किसी को आदर सत्कार से प्रणाम करना होता है

सीरियल या टीवी नाटक

राजस्थान में होने वाले सीरियल या उस्से जुड़ा टीवी नाटक में भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

आपको अगर याद नहीं तो हम आपको उदाहरण के लिए बता दें बालिका वधु फेमस सीरियल में इस शब्द का काफी इस्तेमाल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story