हर किसी को फॉलो करनी चाहिए रतन टाटा की ये 5 बातें, आ जाएगी जिंदगी जीने की कला

Zee News Desk
Oct 10, 2024

रतन टाटा की मृत्यु पर पूरा देश शोक में है. टाटा एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे.

हर किसी को रतन टाटा के इन 5 सक्सेस मंत्रों को घोलकर पी जाना चाहिए.

रतन टाटा अपने काम पर हमेशा फोकस रखते थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में काम को लेकर हमेशा फुर्ती दिखाई.

टाटा न ही सिर्फ अपने कर्मचारियों की बल्कि वे हर किसी की दिल से इज्जत करते थे.

रतन टाटा काम और आरम के बीच मस्ती करना कभी नहीं भूलते थे. लाइफ को हमें इतना सीरियस भी नहीं लेना चाहिए.

रतन टाटा जी कहते थे कि शक्ति और धन मेरे दो मुख्य दांव नहीं है.

टाटा कहते थे कि एक दिन आपको पता चलेगा कि भौतिक चीजों का कोई मतलब नहीं होता. जो मायने रखता है वह है आपसे प्यार करने वाले लोगों का कल्याण.

टाटा के अनुसार चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ और लचीला रहें, क्योंकि वे सफलता के निर्माण खंड हैं.

VIEW ALL

Read Next Story