धरती पर दिन में एक, तो अंतरिक्ष में 16 बार उगता है सूरज, आखिर क्या है अंतरिक्ष में ऐसा खास आइए जानते हैं...
Zee News Desk
Nov 27, 2024
धरती पर रहते हुए हम दूसरों ग्रहों के बारे में जानने को खूब इच्छुक रहते है.
हम अंतरिक्ष के बारे में ज्यादा सवाल करते हैं. जैसे वहां कैसे सांस लेंगें, सूरज कैसे उगता है, आदि.
सुनीता विलियमसन के स्पेश स्टेशन में फंसने के बाद लोग इन सबमें ज्यादा रूचि रख रहे हैं.
सूरज स्पेस में 16 बार उगता है, ऐसा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जानकारी के अनुसार कहा गया है.
ये स्पेश स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है, जिससे 24 घंटे में ये कुल 16 चक्कर लगाएगा.
जिसमें 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त दिखेगा स्पेश स्टेशन में बैठे यात्रियों को.
तो इसका मतलब ये हुआ कि अंतरिक्ष में सूरज उगने का समय हर 90 मिनट होगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसको लिखने में हमने सामान्य जानकारियों की मदद ली है.