कहीं आपका प्यार One-Sided तो नहीं? इन आदतों से अभी कर लें पहचान
Zee News Desk
Aug 01, 2024
One-Sided Love यानि की एकतरफा प्यार. कहीं आपका प्यार भी एकतरफा तो नहीं?
एकतरफा प्यार
एकतरफा प्यार व्यक्ति को मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है. इस दौरान व्यक्ति सही और गलत के बीच अंतर नहीं कर पाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिससे आप इस प्यार की पहचान कर सकते हैं.
सिर्फ आप ही करते हैं कॉन्टैक्ट
जिनसे आप प्यार करते हैं उनसे बात करने के लिए हमेशा आप ही आप ही मैसेज या कॉल करते हैं. जिससे ये साबित होता है कि सामने वाले व्यक्ति को आप में कोई भी दिलचस्पी नहीं है.
हर काम उनके हिसाब से करना
अगर आप अपनी हर एक प्लानिंग उनसे पूछकर करते हैं या जो वो चाहते हैं वैसा ही करते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है. जैसे आप कही घूमने जा रहे हैं तो भी उनसे पूछकर. सच्चा प्यार एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखता है.
रिश्ते को लेकर अनसेफ फील करना
इससे सीधा मतलब है कि बार- बार मन में रिश्ता टूटने का ख्याल आना और इससे डरना की कहीं वो किसी और की तरफ आकर्षित न हो जाए. इससे अपने प्यार के प्रति आपके मन में बसी असुरक्षा दिखती है, जो की एकतरफा प्यार का एक बड़ा संकेत है.
बार बार सॉरी बोलना
प्यार के रिश्ते में उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. लेकिन अगर आपके रिश्ते में हर बात पर आपको ही माफी मांगनी पड़े तो समझ जाएं की ये प्यार एकतरफा है. क्योंकि प्यार के इस रिश्ते में रूठना मनाना सब कुछ बराबर होता है.
इससे बाहर निकलने के लिए आप अपने एकतरफा प्यार पर कंट्रोल करें और नए लोगों से मिलना-जुलना शुरू करें.
डिस्क्लेमर
इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले.