आपका पार्टनर रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग? इन आदतों से तुरंत लगाएं पता!

Ritika
Sep 22, 2024

रिलेशनशिप में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. एक गलत फैसला पूरी जिंदगी को तबाह भी कर सकता है.

पार्टनर को सेलेक्ट करने से पहले पता कर लें कि आपका पार्टनर रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग?

आपको कुछ आदतें बताते हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका पार्टनर रेड फ्लैग तो नहीं है.

अगर आपका पार्टनर किसी भी चीज में आपको सपोर्ट नहीं करता है, तो आपका पार्टनर रेड फ्लैग है.

अगर आपके साथी को आपकी पसंद-नपसंद अच्छे से पता हो औऱ छोटी-छोटी के लिए सब करें, तो ये ग्रीन फ्लैग है.

अगर आपका पार्टनर आपसे लगातार झूठ बोलता है, तो वो आगे के लिए ठीक नहीं है.

कम्यूनिकेशन गैप किसी भी रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं है. पार्टनर को दिल की बात कह देनी चाहिए.

इंसान हद से ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश आपको कर रहा है, तो ये रेड फ्लैग है.

VIEW ALL

Read Next Story