सफेद कपड़ों पर दाग? ये 5 जादुई टिप्स जानकर करिए सबको हैरान

Zee News Desk
Sep 28, 2024

सफेद कपड़े

कौन नहीं चाहता सफेद कपड़े पहनना? गर्मियों में ये कपड़े आपको ठंडा रखते हैं.

दाग से डरें नहीं

हमें अक्सर सफेद कपड़ों में दाग लगने का डर होता है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. दाग लगने पर इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं, फिर दाग पर लगाएं.

White vinegar

सफेद सिरका दाग हटाने में मददगार है. एक कप सिरका कपड़े धोते समय डालें, दाग मिट जाएंगे.

नींबू का रस

जंग के दाग के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें. नींबू के रस को पानी में मिलाकर दाग पर लगाएं.

चॉक का उपाय

अगर चटपटे खाने का तेल कपड़ों पर गिर जाए, तो चॉक का इस्तेमाल करें. चॉक को दाग पर रगड़ें, वो तेल को सोख लेगा.

नमक और सफेद शराब

रेड वाइन के दाग के लिए नमक और सफेद शराब का इस्तेमाल करें. नमक को दाग पर डालें और कुछ मिनटों तक रखें. इससे दाग छूट जाएगा.

आसान तरीका

दाग के आसपास सफेद शराब लगाएं, फिर नमक लगा दें. दाग जल्दी ही मिट जाएगा!

बिना डर के पहनें कपड़े

इन आसान उपायों से सफेद कपड़ों का मजा लें. अब बिना डर के सफेद कपड़े पहनें.

VIEW ALL

Read Next Story