इन 4 चीजों में कमाल के फायदे पहुंचा सकती है बची हुई चाय पत्ती!

Ritika
Apr 04, 2024

चाय की पत्ती

चाय की पत्ती चाय बनाने के काम आती है औऱ बची हुईं पत्तियों को लोग अक्सर फेंक देते हैं.

फायदा

आपको पता है बची हुई चाय पत्ती कुछ कामों में इस्तेमाल करके आपको काफी फायदा भी हो सकता है.

दोबारा उपयोग

रसोई के दूसरे कामों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बताते हैं कैसे आप दोबारा उपयोग कर सकते हैं.

खाद

बची चाय पत्ती का उपयोग आप गमले में खाद बनाने के लिए आसानी से कर सकते हैं इससे पौधा खिल उठेगा.

पुराने डब्‍बों से स्‍मेल

चाय की पत्ती को आप कूड़े में फेंकने की बजाय इसका इस्तेमाल आप किचन के पुराने डब्‍बों से स्‍मेल हटाने के लिए कर सकते हैं.

बालों में चमक

बालों में चमक लाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. चायपत्ती को अच्छे से धोकर इसको उबाल लें.

बालों में नेचुरल शाइन

उबालने के बाद इसको ठंडा करके इससे आप अपने बालों को अच्छे से धो सकते हैं. इसे लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आ जाएगी.

एयरटाइट डब्‍बे

आप चाय पत्ती का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको धूप में सुखाकर एयरटाइट डब्‍बों में रखकर कभी भी दोबारा उपयोग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story