विटामिन बायोटिन की भरपूर मात्रा, बालों को कर देगी चार गुना घना

Zee News Desk
Jul 14, 2024

विटामिन बी7

विटामिन बी7 यानी बायोटिन के बालों के लिए होता है बेहद असरदार उनसे एक नहीं कई सारे होतें है फायदे.

बालों की वृद्धि

बायोटिन बालों की वृद्धि को तेज करता है और बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है.

बालों की मजबूती

ये बालों को अंदर से मजबूत बनाता है, जिससे वो टूटने और झड़ने से बचते हैं.

बालों की चमक

बायोटिन का नियमित सेवन बालों में प्राकृतिक चमक लाता है और उन्हें स्वस्थ दिखाता है.

स्कैल्प स्वास्थ्य

ये स्कैल्प की सेहत को बनाए रखता है और रूसी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

बालों का घनापन

बायोटिन बालों के घनापन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाल अधिक वॉल्यूमिनस दिखते हैं.

बालों की लचीलापन

ये बालों को ज्यादा लचीला बनाता है, जिससे वो आसानी से नहीं टूटते.

बालों का रंग बनाए रखना

बायोटिन बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में सहायक है, जिससे समय से पहले सफेद बाल नहीं होते.

नए बालों का उगना

ये बालों की जड़ों को पोषण देकर नए बालों के उगने की प्रक्रिया को बढ़ाता है.

VIEW ALL

Read Next Story