इन 4 लोगों को तुरंत कर दें 'ना' वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे आप

Saumya Tripathi
Dec 21, 2024

लाइफ में कई बार ऐसी सिचुएशन आ जाती है जहां आपको 'न' बोलना जरूरी होता है लेकिन आप बोल नहीं पाते हैं.

तो चलिए बताते हैं कि आपको किन जगहों पर 'न' बोलना सीख लेना चाहिए.

जहां आप काम के लिए ज्यादा स्ट्रेस उठा रहे हैं वहां पर तुरंत न कह दें.

जहां आपको सामने वाले की बात बिना मन के माननी पड़़ती हो तो वहां 'न' कहना सीख लें.

अगर आपके दूसरे के काम के लिए समय न हो वहां पर आप न कहना सीख लें.

अगर आपको लग रहा कि हर काम के लिए आपका फायदा उठाया जा रहा है तो उसे 'न' कहना सीख लें.

'न' बोलने या किसी बात को मना करने के लिए आप सॉरी- थैंक्यू जैसे शब्दों का प्रयोग करके बात खत्म करें.

'न' बोलने के लिए किसी भी झूठ का सहारा न लें. साफ-सीधी बात बोल दें. जिससे भविष्य में बात दोहराए न जा सकें.

VIEW ALL

Read Next Story