घर की धूल साफ कर देते हैं ये 7 पौधे, हवा को कर देते हैं शुद्ध

Ritika
Jun 06, 2023

घर को भी साफ

कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो आपके घर के लिए साफ बेहतर साबित होते हैं ये आपके घर को भी साफ रखने में मदद करते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा आपको अपने घर में लगाना चाहिए ये आपको ताजी हवा भी देते हैं और आपके लिए फायदेमंद भी होते हैं.

रबड़ के पौधे

रबड़ के पौधे भी आपके घर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं इसको रखने से आपका घर भी काफी साफ-सुथरा भी लगता है.

फ्लेमिंगो लिली

फ्लेमिंगो लिली आपके घर की हवा को साफ रखने में मदद करता है और ये आपके घर में धुल मिट्टी को भी नहीं रहने देता है.

पाइग्मी डेट पाम

पाइग्मी डेट पाम ये पौधा आपके घर की हवा को साफ रखने में काफी मदद करता है.

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट इससे आपका घर महक जाता है और आपके घर को नमी के साथ-साथ साफ रखने में भी मदद करता है.

एयर प्यूरीफायर

एयर प्यूरीफायर इसको अपने घर पर रखने से आपके घर पर प्रदूषण फैलाने वाले कण को आसनी से अपने पास चिपका लेते हैं.

तुलसी

तुलसी के पौधो को भी आपको अपने घर में लगाना चाहिए इससे आपका वातावरण सुंदर बनेगा.

अधिक से अधिक पौधे

अधिक से अधिक पौधों को आपको अपने घर में लगाना चाहिए ये आपके लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story