ये सुंदर का पेड़ दिखने वाला सिंदूर का पेड़ है. जो बहुत कम देखने को मिलता है.

Oct 30, 2023

यह एक छोटा पेड़ होता है. इस पेड़ की पत्तियां बरगद के पेड़ जैसी दिखाई देती है.

इस पेड़ के फूल बहुत सुंदर और सफेद रंग के होते हैं. इसका फल लाल रंग का होता है.

जिसके ऊपर तमाम रेशे होते हैं और इसके फल के अंदर बीज पाए जाते हैं.

जिससे सिंदूर बनाया जाता है. इसका बीज जब कच्चा रहता है तो उसको रगड़ने के बाद बहुत ही सुंदर खुशबू आती है.

फल के अंदर पाए जाने वाले छोटे बीज को अच्छी तरह से सुखा करके और उसे पीसकर पाउडर बनाया जाता है.

इसके बाद यह एक सुगंधित सिंदूर के रूप में परिवर्तित हो जाता है. यह बिल्कुल केमिकल रहित होता है.

बाजार में तमाम केमिकल युक्त सिंदूर मिलते हैं. इसी को लेकर मेरे पिताजी ने इस पेड़ को लगाया की शुद्ध सिंदूर प्राप्त हो सकें.

यह एक प्रकृति से प्रेम है न कि हम लोगों का यह व्यवसाय है. इस पेड़ से प्राप्त होने वाले सिंदूर का हम लोग अपने घरों में प्रयोग करते हैं.

अन्य लोगों के द्वारा जब मांग किया जाता है तो उनको भी नि:शुल्क रूप से वितरित कर दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story