कहीं आपको भी नींद की बीमारी न हो जाए, देख लें कारण

Zee News Desk
Jul 17, 2024

नींद में चलने की बीमारी के बारे में आपने सुना होगा, देखा भी होगा, लेकिन ये कितना खतरनाक हो सकता है आप जानते हैं?

मुंबई में 19 साल की लड़की नींद में चलते हुए छत पर पहुंच गई और छठी मंजिल से वो गिर गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ऐसे में आइए जानते हैं कि किसी को नींद में चलने की बीमारी क्यों होती है और वो नींद में कितनी दूर तक चल सकता है.

डॉक्टरों के मुताबिक, नींद में चलने की समस्या अगर कभी कभी होती है तो चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर ऐसा रोजाना होता है तो फिर ये चिंता का कारण है.

इस बीमारी में इंसान सोते हुए ही चलने लगता है और उसे कुछ पता भी नहीं चलता. कई बार तो इंसान सोते हुए ही बेड पर बैठ जाता है.

अब आइए जानते हैं कि आखिर कोई सोते हुए कितनी दूर तक जा सकता है.

अगर कोई इंसान नींद में चल रहा है तो वो तब तक चलता रहेगा जब तक उसकी नींद खुल नहीं जाती.

अक्सर इंसान 100-200 मीटर चलने के बाद उट जाता है लेकिन कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि इंसान कई किलोमीटर दूर चला जाता है.

कुछ साल पहले अमेरिका के कोलोराडो में एक लड़की नींद में चलते हुए अपने घर से 9 किलो मीटर दूर निकल गई. पुलिस ने जब पता किया तो पता चला कि वो लड़की नींद में इतनी दूर निकल गई थी.

नींद में चलने की बीमारी होने के कारण हैं, स्ट्रेस, उलझन, नींद का न पूरा होना और ये Genetic भी हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story