हर महीने जल्दी खत्म हो जाता है LPG गैस सिलेंडर? आज ही से अपना लें ये आदतें फिर देखें कमाल

Zee News Desk
Jul 16, 2024

भारतीय रसोई में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो खाना बनाने के कई और भी तरीके हैं पर रैस सिलेंडर से खाना बनाना सबसे आसान लगता है.

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय, अक्सर लोगों की एक परेशानी रहती है कि उनका गैस सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाता है.

एक तो महंगाई ऊपर से जब गैस सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाए तो घर का बजट बिगड़ जाता है.

लेकिन चिंता मत करिए, आइए जानते हैं कुछ तरीके जिनकी मदद से आप गैस सिलेंडर को बचा सकते हैं.

प्रेशर कुकर में दाल और चावल बनाने के अलावा आप उसमें सब्जियां भी पका सकते हैं, इससे गैस की बचत होगी.

दूध उबालना हो या खाना बनाना हो, ढक कर पकाएं, इससे गैस की काफी बचत होगी और खाना भी जल्दी बनेगा.

गीले बर्तन को गैस पर न चढ़ाएं, इससे बर्तन सूखने में समय लेता है और गैस खर्च होती है.

इसके अलावा गैस की बचत करने के लिए आप Non Stick बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्रिज से ठंडी चीजें निकालकर गैस पर न चढ़ाएं, इससे वो गर्म होने में समय लेते है.

VIEW ALL

Read Next Story