Interesting Facts: बिना खाए इंसान कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
Sharda singh
Mar 28, 2024
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, एक व्यक्ति बिना खाने के 1-2 महीने तक जिंदा रह सकता है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक व्यक्ति बिना खाना और पानी के 8-21 दिन तक सरवाइव कर सकता है.
बिना खाए लाइफ एक्सपेक्टेंसी की संभावना को जानने के लिए रिसर्चर ने हंगर स्ट्राइक को स्टडी किया है. इसके लिए एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया है.
शरीर को जीवित रहने के लिए भोजन में मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा के साथ-साथ विटामिन और खनिजों जैसे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. इसके मदद से ही यह सेल्स को रिन्यू करने और महत्वपूर्ण शारीरिक प्रक्रियाओं को कर पाता है.
ऐसे में जब बॉडी में भोजन नहीं पहुंचता है तो यह ऊर्जा के लिए खुद के टिश्यू को उपयोग करना शुरू कर देता है. लेकिन बॉडी इस तरह से लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पाती है.
एक व्यक्ति बिना खाए पिए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है, यह चीज उसकी उम्र, लिंग, बॉडी साइज, फिटनेस, जर्नल हेल्थ, एक्टिविटी लेवल पर भी डिपेंड करता है.
एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 70 किलोग्राम का एक हेल्दी पुरुष 1 से 3 महीने तक बिना खाए जिंदा रह सकता है. ऐसा इसलिए मुमकिन है क्योंकि टेक्नीकली ऐसे व्यक्ति में इतनी कैलोरी स्टोर होती है जो बिना खाए उसे लंबे समय तक जिंदा रखती है.
एक्सपर्ट के अनुसार बिना फूड के जिंदा रहने की संभावना को पानी पीने की मात्रा से बढ़ाया जा सकता है.
हाल ही में क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने लेह में 21वें दिन अपना अनशन तोड़ा है. यह हंगर स्ट्राइक उन्होंने लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए किया था.