मानसून के दौरान आपको आपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.
हम यहां मानसून के दौरान बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.
बारिश के पानी से बचाएं-
मानसून के दौरान जरूरी है कि आप अपने बालों और स्कैल्प को बारिश में भीगने से बचाएं.
नारियल का तेल-
शैम्पू से 15 मिनट पहले नारियल का तेल लगाने से आपके बालों को प्री कंडीशनिंग करने में मदद मिलती है.
हेल्दी डाइट-
बालों को हेल्दी रखने के लिए बारिश के मौसम में पौष्टिक डाइट लेना भी जरूरी है. प्रोटीन रिच फूड आपने बालों में चमक लाते हैं.
इंफेक्शन से बचें-
मानसून के मौसम में फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए आपको बालों और स्कैल्प में ऐसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए .
शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल-
बारिश के मौसम में हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. इसके लिए सही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.
हेयरस्टाइल का रखें ध्यान-
बाहर निकलते समय अपने बालों को भीगने से बचाने के लिए हमेशा पोनीटेल या बन में बांधें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.