हैदराबाद में घूमने के लिए बेतहाशा शानदार जगहें, नजारे देख भूल जाएंगे शिमला-मनाली

Zee News Desk
Oct 19, 2024

चारमीनार

हैदराबाद में घूमने के लिए चारमीनार प्रमुख और फेमस जगह है. चारमीनार की खूबसूरती देखने विदेशों से भी लोग आते हैं.

रामोजी फिल्म सिटी

हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी भी प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है. यहां आपको फिल्मों के सेट से लेकर कई खूबसूरत नजारे मिलेंगे.

हुसैन सागर झील

हैदराबाद में स्थित यह झील काफी फेमस झील है. यहां टूरिस्ट बोटिंग का भी जमकर मजा ले सकते हैं.

गोलकुंडा किला

ग्रेनाइट पहाड़ी की चोटी पर बसा गोलकुंडा किला काफी विशाल है. इस किले की दीवारें करीब 18 फीट तक ऊंची हैं.

चौम्हल्ला पैलेस

हैदराबाद का चौम्हल्ला पैलेस काफी विशाल, ऐतिहासिक और खूबसूरत है. यह जगह घूमने के लिए बहुत शानदार है.

सलार जंग संग्रहालय

हैदराबाद में स्थित सलार जंग संग्रहालय भी टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह है. यहां कई प्राचीन वस्तुएं देखने को मिलेंगी.

वंडरला एम्यूजमेंट पार्क

हैदराबाद का यह पार्क टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह है. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए घूमने और एंजॉय करने के लिए चीजें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story