ठंड के मौसम में बढ़ जाता है आई फ्लू का खतरा, इन तरीकों से करें बचाव
Zee News Desk
Dec 20, 2024
ठंड के मौसम में आई फ्लू की समस्या आम है, यह एक वायरल बीमारी है.
यह बीमारी वायरस के कारण होती है और आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है.
आंखों में लालिमा, जलन, खुजली और पानी आना इसके लक्षण हैं.
आई फ्लू साफ-सफाई की कमी के कारण होता है, जब हम अपने हाथों को बार-बार आंखों पर रगड़ते हैं या संक्रमित सतहों को छूते हैं. तो इससे आंखे प्रभावित हो सकती हैं.
इससे पीड़ित व्यक्ति के आंखे लाल और सूजी हुई लगती है.
इससे आपको बचाव करने के लिए बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोना आई फ्लू से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है.
जब तक आपके हाथ साफ न हों, तब तक अपनी आंखों को न छुएं.
आई फ्लू से पीड़ित लोगों से दूर रहे हैं और साफ सफाई का विशेष ध्यान दें.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.