इन 7 टेस्टी स्नैक्स के बिना अधूरा है आपका मॉनसून सीजन

Zee News Desk
Jun 25, 2024

बरसात का मौसम आते ही चाय के साथ कुछ गरमा गरम स्नैक्स खाने का मजा ही कुछ और होता है

पकोड़े

आलू, प्याज, पालक, पनीर से बने पकोड़े बरसात में चाय के साथ खाने का अनोखा टेस्ट है. गरमा गरम पकोड़े और हरी चटनी की जोड़ी यमी लगती है.

समोसा

समोसा इंडियन स्नैक्स का राजा है. आलू, मटर और मसालों से भरी इस क्रिस्पी डिश का टेस्ट बारिश में दोगुना हो जाता है.

भुट्टा (मक्का)

भुना हुआ भुट्टा मॉनसून का पॉपुलर स्नैक है. इसे नींबू, नमक और मिर्च के साथ खाने से इसका टेस्ट और बढ़ जाता है.

कचौड़ी

मूंग दाल, आलू या मटर की स्टफिंग वाली कचौड़ी भी मॉनसूम में खाने का मजा बढ़ा देती है. इसे इमली की चटनी के साथ खाते हैं.

वड़ा पाव

मुंबई का पॉपुलर स्ट्रीट फूड वड़ा पाव भी बरिश में बहुत पसंद किया जाता है. आलू वड़ा और पाव की ये जोड़ी लाजवाब होती है.

चाट

आलू टिक्की, पापड़ी चाट, भेल पुरी जैसे चाट भी मॉनसून के मौसम में खाने का मजा बढ़ा देते हैं. इन्हें चटपटे मसाले और चटनियों के साथ खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story