कॉकरोच भगाने के वो घरेलू नुस्खे, जिसको छिड़कते ही पलट जाएंगे तिलचट्टे
Zee News Desk
Nov 08, 2023
किचन में कॉकरोच
मौसम चाहे कोई सा भी क्यों ना हो किचन में कॉकरोच का आतंक साल भर बना रहता है.
किचन का सामान
ऐसे में किचन में रखा कोई भी सामान सेफ नहीं होता है.
घरेलू नुस्खे
लेकिन आप कॉकरोच को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.
1- लौंग की गंध
1- लौंग की गंध से कॉकरोच मिनटों में गायब हो जाते हैं, आपको 10-12 लौंग लें और उसे पीस लें.
2. मिट्टी का तेल
जहां भी कॉकरोच रहते है, वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें, मिट्टी का तेल की थोड़ी सी गंध से ही तिलचट्टों परेशान हो जाते हैं.
मिट्टी तेल में आपको थोड़ा पानी मिलाएं
ध्यान रखें कि मिट्टी तेल में आपको थोड़ा पानी भी मिलाएं जिससे की किसी भी प्रकार का दुर्घटना न घटे.
3. किचन में सभी चीजों को साफ रखें
यह सबसे आसान और किफायती ट्रिक है. रात में सोने से पहले किचन में गैस से लेकर सभी चीजों को साफ करने के बाद ही सोएं.
4. तेजपत्ते का इस्तेमाल
तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं. घर के जिस कोने में कॉकरोच हो वहां तेज पत्ते की कुछ पत्तियों को मसल कर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)