फर्नीचर-दीवारों पर दीमक ने कर लिया कब्जा, तो इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा तुरंत रिजल्ट
Saumya Tripathi
Dec 22, 2024
घर में नमी की वजह से दीवार और फर्नीचर में दीमक नजर आने लगती है. जो कि घर और फर्नीचर की सूरत खराब कर देता है.
एक बार जब दीमक का कब्जा हो जाता है तो इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है.
लेकिन, अगर आप समय रहते इन घरेलू उपाय अपना लेते हैं तो दीमक के नुकसान से बचा जा सकता है.
दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल असरदार है. इसकी तेज और खास खुशबू दीमक को पसंद नहीं आती है.
अगर आपके घर में कहीं दीमक है तो बस नीम के तेल को उस जगह पर लगा दें जहां दीमक दिखाई दे रहे हैं.
विनेगर और नींबू का रस दीमक से छुटकारा दिलाने में कारागर है. इसका स्प्रे बनाकर तैयार कर लें इसके छिड़काव से दीमक घर से दूर रहती है.
बोरिक एसिड दीमक के खात्मे में बेहतर साबित हो सकता है. इसे पानी में मिलाइए और दीमक वाली जगह पर छिड़काव कीजिए.
दीमक को नम लकड़ी काफी पसंद आती है. इसलिए घर के फर्नीचर को हमेशा सूखाकर रखें. इस तरह से आप दीमक को अपने घर से दूर रख सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.