कटहल एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है. यदि आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं, तो आपको कटहल खाने से बचना चाहिए.
कटहल नहीं खाना चाहिए!
आइए जानते हैं कि किन लोगों को कटहल नहीं खाना चाहिए.
1. किडनी संबंधी बीमारी वाले लोगों को
जिन लोगों को किडनी संबंधी बीमारी होती है, उन्हें कटहल नहीं खाना चाहिए.
2. खून से जुड़ी समस्या
अगर आपको खून से जुड़ी कोई समस्या है, जैसे कि हीमोफीलिया, तो आपको कटहल खाना अवॉइड करना चाहिए.
3. जिनकी हाल ही में सर्जरी हुई हो
अगर आपने हाल ही में सर्जरी करवाई है, तो आपको कटहल खाने से बचना चाहिए. कटहल ब्लीडिंग के खतरे को बढ़ा सकता है.
4. ब्रेस्ट फीडिंग
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कटहल खाने से बचना चाहिए. कटहल शिशु में एलर्जी पैदा कर सकता है.
5. डायबिटीज
यदि आपको डायबिटीज है, तो आपको कटहल खाने से बचना चाहिए. कटहल ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है.
6. स्किन एलर्जी
अगर आपको स्किन एलर्जी है, तो कटहल खाने से आपको एलर्जी और बढ़ सकती है. इसलिए एलर्जी वाले लोगों को कटहल खाने से बचना चाहिए.
7. प्रेगनेंसी
गर्भवती महिलाओं को कटहल खाने से बचना चाहिए. कटहल खाने से गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)