सर्दियों में ये लोग भूलकर भी न खाएं आंवला, पड़ जाएंगे लेने के देने
Zee News Desk
Nov 22, 2024
सर्दियों के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए आंवला एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ माना जाता
आंवला में यह विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और बीमारियों से बचने के लिए आंवला का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
आंवला न केवल इम्युनिटी को मजबूत करता है, बल्कि इसके अन्य पोषक तत्व भी शरीर को ऊर्जा और ताजगी प्रदान करते हैं. हालांकि, कुछ स्थितियों में आंवला का सेवन हानिकारक हो सकता है.
लेकिन अंवाला का सेवन कुछ लोगों के हानिकारक साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे किन लोगों को नहीं करना चाहिए आंवला का सेवन.
प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीड करा रही महिलाओं को आंवला से परहेज करना चाहिए. इससे उनकी स्थिति कठिन हो सकती है. इसके अलावा, खून से जुड़ी समस्याओं वाले व्यक्तियों को भी आंवला नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह खून के थक्कों को बनने से रोक सकता है.
हाइपरएसिडिटी के मरीज
हाइपरएसिडिटी से पीड़ित लोगों के लिए आंवला हानिकारक साबित हो सकता है. खाली पेट आंवला खाने से जलन और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए, ऐसे लोगों को आंवला का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
ब्लड शुगर
ब्लड शुगर लेवल कम होने पर भी आंवला का सेवन सावधानी से करना चाहिए. इसलिए ब्लड शुगर के मरीजों के लिए जरूरी है कि वह इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन वाले व्यक्तियों को भी अधिक आंवला खाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह समस्या को बढ़ा सकता है. इसके सेवन से बालों का झड़ना, खुजली,डैंड्रफ और बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती हैं. क्योंकि इसमें कुछ कंपाउंड डिहाइड्रेशन का कारण बन सकते हैं. इसलिए, आंवले खाने के बाद खूब सारा पानी जरूर पिएं.
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपजागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.