बारिश में मच्छरों को घर में फटकने नहीं देंगे ये पौधे

Saumya Tripathi
Jul 13, 2024

गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने के खतरा ज्यादा रहता है.

ऐसे में मच्छरों का खतरा कम करने के लिए आप घर में लगा सकते हैं. जिससे मच्छरों के अतांक को कम किया जा सकता है.

तुलसी का पौधा-

तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं. साथ ही यह हवा को साफ करके वातावरण को शुद्ध बनता है. जिससे मच्छर- कीड़े दूर रहते हैं.

गेंदे का पौधा-

गेंदें का पौधा देखने में खूबसूरत के साथ-साथ खुशबूदार होता है. जो कि मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है.

लेमन ग्रास का पौधा-

लेमनग्रास का पौधा भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसको घर में लगाने से मच्छर और बैक्टीरिया दूर रहते हैं.

नीम का पौधा-

नीम का पौधा अगर घर के आस-पास लगाया जाए तो यह हवा शुद्ध करने के साथ-साथ बैक्टीरिया, कीड़े-मकोड़े और मच्छर को घर से दूर रखते हैं.

लैवेंडर का पौधा-

लैवेंडर के पौधे की खुशबू घर से कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को दूर रखने का मदद करती है.

पुदीने का पौधा-

पुदीने का पौधा भी घर से मच्छरों को दूर रखने में सहायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story